रात के २ बजे नेपाल से भारत शराब लेकर मनोहरपुर गांव के रास्ते सोनई के तरफ जा रहे थे धंधेबाज
- madhubani – wed ,23 sep
- janprabhab news
थाना पुलिस ने १६ सो २० बोतल नेपाली देशी शराब से देसी शराब से भरा एक चारपहिया वाहन के साथ एक धंधेबाज को फिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी राजु मुखिया के रूप में हुई है। वहीं चारपहिया वाहन में सवार एक अन्य धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी बजरंगी यादव के रूप में बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नेपाल से एक चारपहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप मनोहरपुर गांव के रास्ते निकलने वाला है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान के निर्देश पर एएसआई नीरज चौबे अन्य पुलिस बल के साथ सूचना के आधार पर मनोहरपुर गांव के नजदीक छिपकर बैठ गए। रात के करीब दो बजे फुलहर गांव की ओर से एक चारपहिया वाहन आता हुआ दिखा।
इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व फरार दोनों धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !