Mumbai ,Tue,25 Aug.
Janprabhab news
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूतके सुसाइड मामले में आज सीबीआई जांच का पांचवां दिन है और पिछले चार दिनों से सीबीआई की टीम इस मामले में काफी तेजी से जांच करती नजर आ रही है. वहीं, खबर है कि आज (मंगलवार) सुशांत के करीबी दोस्त सैमुअल मिरांडा से सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है. सैमुअल मिरांडाको इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्तीका करीबी बताया जाता है. तो आइए, जानते हैं क्या सीबीआई का आज का प्लान…
सीबीआई का आज का प्लान
*रिया और सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी आज पूछताछ करती है सीबीआई.
*सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराएगी सीबीआई. सीबीआई की एफएसएल लैब में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी होगी. साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में सुशांत के दिमाग का अध्ययन होगा.
*फॉरेंसिक टीम सुशांत के नोट्स मैसेज का भी अध्ययन करेगी.
*रिया चक्रवर्ती को आज पूछताछ के लिए सीबीआई भेज सकती है समन.
साथ ही मुंबई पुलिस के अधिकारी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं, सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. सूत्रों के मुताबिकके वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि इस केस में ना तो ‘हत्या’ का कोई मोटिव है ना ही ‘आत्महत्या’ का कोई मोटिव नजर आ रहा है. इसलिए सीबीआई ने अब सुशांत के व्यवहार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को लगाया है.
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !